माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर के दूसरा स्थापना दिवस पर उपरांत रक्तदान

0
WhatsApp Image 2024-05-06 at 15.40.54 (1)
H07F

लुधियाना,(पूजा भारद्वाज )

माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर का दूसरा स्थापना दिवस एक अनूठी पहल करते हुए समाज सेवा के साथ प्रधान सुभाष गर्ग एम्ब्रोसिया की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम हवन करवाया गया, जिसमें मंदिर कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आहुतियां डाली।
उपरांत रक्तदान, मैडीकल एवं कृत्रिम अंगों का कैंप लगाया गया, जिसमें डीमएसी अस्पताल की मैडीसन विशेषज्ञ डा. आशीमा खन्ना, आंखों की विशेषज्ञ डा. दीक्षा, ईएनटी विशेषज्ञ डा. प्रांची, हड्डियों की विशेषज्ञ डा. दिव्यम जिंदल, चमड़ी विशेषज्ञ डा. गगनदीप कौर, डायटिशियन डा. मोक्षी मदान (आर.डी.), हीरो हार्ट अस्पताल के डा. अंकित गुलीया (एमबीबीएस एमडी डीएम कॉर्डियोलॉजी), डा. अंशुमन गुप्ता (एमबीबीएस एमडी मैडीसन कॉर्डियोलॉजी), दीप अस्पताल के मैडीसन विशेषज्ञ डा. अमरिन्द्र सिंह, बच्चों के विशेषज्ञ डा. नवदीप गोयल आदि ने लगभग 400 मरीजों का चैकअप कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी। इस दौरान डीएमसी अस्पताल एवं सत्यम अस्पताल की टीमों ने लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया। भारत विकास परिषद् के सहयोग से लगाए गए कृत्रिम अंग कैंप में दिव्यांगों के अंगों का नाप लिया गया। कैंप में विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, भाजपा नेता जीवन गुप्ता, पूर्व पार्षद राशि
अग्रवाल, सामज सेवक अश्वनी गर्ग,ओम शिव शंकर सेवा मंडल के महासचिव राज गर्ग, विपन गोयल, कोषाध्यक्ष अनु गोयल हैप्पी, दीपक गर्ग, श्री गणपति उत्सव कमेटी बीआरएस नगर के प्रधान राकेश बजाज, श्री ज्ञान स्थल मंदिर के प्रधान प्रवीण बजाज, भूषण गोरा आदि मुख्य
तौर पर शामिल हुए। कमेटी के राज कुमार खन्ना, सुभाष गर्ग एम्ब्रोसिया, अशोक सिंगला, कुलदीप सिंगला, विजय बांसल, आनंद गोयल, राजकुमार सेतिया, नरिन्द्र सेतिया, नरेश बांसल, अमरजीत गांधी, राजीव गुप्ता, नरिन्द्र बांसल लक्की आदि ने
आए हुए गणमान्य एवं रक्तदानियों को पौधे भेंटकर सम्मानित किया। विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने कहा कि मंदिर के स्थापना दिवस पर समाज सेवा के कार्य करना बेहद प्रशंसनीय कार्य है, जिसके लिए मंदिर कमेटी के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई
के पात्र हैं। इस मौके पर विनीत सचदेवा, संदीप गोयल, पी.के. गुप्ता, रघुबीर गुप्ता, सतपाल मित्तल, दीपेन बांसल, अजय मेहता, पंडित संजय शास्त्री, नवरत्न शर्मा, विजय अरोड़ा काजी, सुरजीत कौर सैनी आदि उपस्थित थे।

ਜਵਾਬ ਦੇਵੋ

ਤੁਹਾਡਾ ਈ-ਮੇਲ ਪਤਾ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਿਤ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਲੋੜੀਂਦੇ ਖੇਤਰਾਂ 'ਤੇ * ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨ ਲੱਗਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ।

You may have missed