ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन, 35 लोगों ने किया आवेदन
पठानकोट (वंश)
खत्री महिला संगठन की ओर से अध्यक्ष अनुपमा गंडोत्रा की अध्यक्षता में खत्री भवन परिसर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें विशेष रूप से खत्री सभा के पंजाब सरपरस्त विजय पासी, पठानकोट अध्यक्ष रोमी वडेहरा एवं जिला अध्यक्ष आदेश स्याल उपस्थित हुए।इस अवसर पर डॉक्टर एम.एल अत्री की ओर से आवेदन फॉर्म भरने वाले लोगों के मेडिकल टेस्ट लिए गए । विजय पासी एवं अनुपमा गंडोत्रा ने बताया कि करीब 35 लोगों की ओर से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपने आवेदन फार्म भरे गए हैं। जिनकी जल्द ही इनकी कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद ट्रांसपोर्ट कार्यालय में इनके ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि हर किसी को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ही वहां चलना चाहिए और इसके प्रति अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है।इस अवसर पर संगठन की सचिव नीतू भाटिया, चेयरपर्सन रेनू महेंद्रू, उप चेयरपर्सन प्रमिला पासी संयुक्त कैशियर मीनू पूरी मोनिका मल्होत्रा नीना वर्मा दिशा रेनू पूरी सुरेंद्र कौर नीलिमा भला आदि उपस्थित थे।