भारत विकास परिषद विवेकांनद सुजानपुर शाखा द्वारा स्टेशनरी वितरण
पठानकोट (वंश)
सरकारी स्कूलों में भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा प्रधान अजय महाजन की अध्यक्षता में सरकारी स्कूलों के बच्चों की सुंदर लिखाई को बढ़ावा देने के लिए स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी प्राइमरी स्कूल लड़के सुजानपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल झझेली, सरकारी मिडल स्कूल झझेली में 250 बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया । जिसमें प्रकल्प प्रमुख सचिन अबरोल एवं केशव द्वारा यह बताया गया कि बच्चों की सुंदर लिखाई के भी उनके पेपर में तथा बोर्ड के पेपर में नंबर लगते हैं, इसलिए प्रत्येक बच्चों की सुंदर लिखी होनी चाहिए। और इस संबंधी बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से स्टेशनरी वितरण किया गया। अध्यक्ष अजय महाजन द्वारा बताया गया की आने वाले दिनों में भी भारत विकास परिषद के द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे जिनसे बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी संभव हो सके।इस मौके पर सचिव अमित महाजन, नवनीत शर्मा, सचिन अब्रोल, अधीर महाजन, राजेश महाजन, पवन शर्मा , रजत शर्मा, अजय काला, अध्यापक अक्षय महाजन, परमजीत, सुमन, प्रोमिला, सालक्षी, शशि किरण, निरंजना, ललिता, ममता आदि उपस्थित थे।