दिसम्बर 24, 2024

फैक्ट्री मालिक के बेटे ने दोस्तों संग मिल नाबालिगा से की हैवानियत की हदें पार, मामला उड़ा देगाहोश

0
WhatsApp Image 2024-05-06 at 15.24.51
H07F

लुधियाना (पूजा भारद्वाज )

लुधियाना में नाबालिग लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है।फैक्ट्री मालिक के घर पर सफाई का काम करने वाले किशोरी के साथ मालिक के बेटे और उसके दोस्त ने रेप किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
थाना पीएयू की पुलिस को जानकारी देते हुए किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी की आयु 14 साल है। वह उसके फैक्ट्री मालिक के घर सफाई का काम करती थी। इस कारण वह वहीं रहने लगी। पीड़ित किशोरी ने 3 मई को उसे बताया कि 20 अप्रैल को जब वह उससे मिलकर वापस घर चली गई तो अगले ही दिन मालिक के बेटे साइयम और उसके दोस्त ने उसके साथ जबरदस्ती की।दोनों युवकों ने जबरी बनाए शारीरिक संबंध दोनों युवकों ने उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। उसने जब उनका विरोध किया किया तो उन लोगों ने उसे किसी को यह बात न कहने के लिए धमकाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा आई पी सी 376-D, 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed