दिसम्बर 24, 2024

लुधियाना के लोग पैराशूट और बाहरी उम्मीदवारों को वोट नहीं देंगे- दुपिंदर सिंह

0
WhatsApp Image 2024-05-06 at 17.55.39
H07F

लुधियाना 6 मई (पूजा भारद्वाज )

लोकसभा लुधियाना में चुनावी बाजार गरम है ऐसे में बयानबाजी का दौर जारी है.सबसे ज्यादा चर्चा बाहरी और पैराशूट उम्मीदवारों की है. कांग्रेस और भाजपा पार्टियों के उम्मीदवार पार्कों में लोगों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को स्थानीय होने के कारण लुधियाना के लोग पहले से ही जानते हैं।जिला मीडिया प्रभारी और डायरेक्टर पंजाब डायरी डेवलपमेंट बोर्ड दुपिंदर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला बोलते हुए कहा कि डमी उम्मीदवार कौन है इसका फैसला तो 4 जून को आ जाएगा, लेकिन लुधियाना लोकसभा की जनता अपने स्थानीय उम्मीदवार को जिताने और बाहरी प्रत्याशी जमानत जब्त कराने का मन बना लिया है। लुधियाना लोकसभा के मतदाता ऐसे उम्मीदवार को कभी वोट नहीं देंगे जो दर्जी के पैसे भी न देता हो और मंत्री रहते हुए बस की बॉडी बनवाने में घोटाला करता हो।वहीं, पिछले 10 साल से लुधियाना से सांसद रहे बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव के दौरान लुधियाना याद आता है और चुनाव के बाद वह लुधियाना को भूल जाते हैं.ऐसा लगता है कि उनकी याद वोटों में आती है और फिर चली जाती है.अगर अकाली दल की बात करें तो वह अपना अस्तित्व बचाने के लिए ही चुनाव में खड़े है पर लुधियाना लोकसभा की जनता समझदार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed