दिसम्बर 23, 2024

डेंगू मच्छर कूलर, गमले, रेफ्रिजरेटर की ट्रे में खड़े पानी में होता है पैदा – डॉ. औलख

0
WhatsApp Image 2024-05-16 at 17.00.25
H07F

लुधियाना, 16 मई (पूजा भारद्वाज ) :

डेंगू की बीमारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में लोगों को जागरूक करने के लिए गतिविधियां की जा रही हैं। राष्ट्रीय डेगू दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए वीरवार को यह बात सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि इस मौसम में वेक्टर जनित (मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों) से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीमों की तरफ से खोज के लिए घर-घर सर्वेक्षण कर डेंगू मामलों का पता लगाया जा रहा है और डेंगू मच्छरों के लार्वा प्रजनन स्थलों को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है जो कि साफ खड़े पानी मे पैदा होता है। इसके बचाव के लिए घर के आसपास पानी को जमा न होने दिया जाए। घरों में पड़े कूलरों, गमलों, फ्रिज की ट्रे, पानी की टंकियों तथा छतों पर पड़े टूटे-फूटे बर्तनों व टायरों में जमा पानी को नष्ट कर देना चाहिए। डेंगू मच्छरों के काटने पर तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, उल्टियां, त्वचा पर निशान, आंखों में दर्द और इससे भी बदतर हालत होने पर मसूड़ों और नाक से खून आना आदि डेंगू के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क की जाती है। डेंगू से बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखना चाहिए। रात को सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीम, मशीनों और मच्छर मारने वाली दवाओं का प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले भर में जागरूकता रैलियां और सेमिनार आयोजित किए गये। सिविल सर्जन कार्यालय में सहायक सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला महामारी विशेषज्ञ (अपेडिमोलॉजिस्ट) डॉ. शीतल नारंग, जिला मास मीडिया अधिकारी परमिंदर सिंह, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी राजिंदर सिंह, जिला बीसी सी कोऑर्डिनेटर बरजिंदर सिंह बराड़, सहायक मलेरिया अधिकारी गुरमिंट सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रेम सिंह, जसवीर सिंह, सरबजीत सिंह, सतिंदर सिंह, बलजीत सिंह और इंस्कैट कलेक्टर रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed