पानी बनाने वाली कंपनियों के ऊपर जल्द कारवाई करे सरकार – सिम्मी चोपड़ा पसान
लुधियाना 16 मई (पूजा भारद्वाज )
एक आस वूमेन हेल्पलाइन एनजीओ की चेयरपर्सन सिम्मी चोपड़ा पसान की तरफ से पंजाब में पानी के गिलास बनाने और उसे बेचने पर पाबंदी के बावजूद पंजाब में सरेआम पानी के गिलास बन भी रहे है और पानी के गिलास बिक भी रहे है को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। संस्था की चेयरपर्सन सिम्मी चोपड़ा पसान ने कहा की पंजाब में पानी के गिलास बनाने और उसे बेचने पर 1 जुलाई 2022 से पाबंदी लगा रखी है उसके बावजूद पंजाब में सरेआम पानी के गिलास बन भी रहे हैं और सरेआम दुकानों पर बिक भी रहे है। सिम्मी चोपड़ा पसान ने पंजाब सरकार के उपर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की मिलीभगत से ही पंजाब में पानी के गिलास बनाने का गौरख धंधा चल रहा है। सिम्मी चोपड़ा पसान ने कहा की केंसर जैसी भयानक बीमारी भी गिलास वाले पानी की ही देन है। सिम्मी चोपड़ा पसान ने कहा की हमारी संस्था पानी के गिलास बनाने और बेचने वालों के उपर कारवाई करवा कर ही रहेगी।