अमृतसर की आवाज उठाने वाले नेता को दें अपना वोट – बाबर औजला
अमृतसर (वंश) अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के बेटे बाबर औजला ने अपने पिता के हक में प्रचार करते हुए कहा कि अमृतसर की आवाज लोकसभा में उठाने वाले नेता को अपना वोट दें। बाबर औजला अटारी हल्के में क्रिश्चन नेता डॉक्टर सुभाष थोबा की ओर से आयोजित रैली के दौरान संबोधित कर रहे थे।
हम काम कर रहे हैं में विश्वास रखता है औजला परिवार
बाबर औजला ने संबोधित करते हुए कहा कि सारे प्रत्याशी काम करते रहे हैं जा फिर करेंगे पर टिके हैं जबकि वो काम कर रहे हैं की बात करते हैं। बाबर औजला ने कहा कि उन्होंने सरकार न होते हुए भी अमृतसर की आवाज को बुलंद किया है और अभी भी कर रहे हैं। बाबर औजला ने कहा कि आज के समय में बस एक फोन को क्लिक करने की जरूरत है और आप अपने प्रत्याशी के किए गए कामों के बारे में जान सकते हैं। बाबर औजला ने लोगों को प्रत्यक्ष रूप से कहा कि अपने वोट के अधिकार को समझें और उसका प्रयोग करें। वो जानते हैं कि उनके सुझवान वोटर्स वोट उसी को डालेंगे जो कि उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक क्लिक से ही जानकारी मिल जाती है कि किसने कितना काम किया है और कितना काम कर करते रहे हैं। बाबर औजला ने कहा कि उनका सारा परिवार गुरु नगरी की सेवा में लगा है, कहीं कोई फील्ड में है तो कहीं कोई ऑफिस में तो कहीं कोई पार्लियामेंट में सेवा में हाजिर है और अपना अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वोटर्स का टाइम है योगदान देने का और अब वो चाहते हैं कि वो अपना योगदान दें और गुरजीत सिंह औजला को विजेता बनाएं। बाबर औजला ने इस दौरान घर घर जाकर भी लोगों से अपील की ओर बताया कि अमृतसर के भले के लिए गुरजीत सिंह औजला के सिर जीत का सेहरा बांधे।