दिसम्बर 23, 2024

आप यूथ विंग की तरफ से विधायक संगोवाल के नेतृत्व में खेल शिक्षा के क्षेत्र की हस्तियों को दिया गया विशेष सम्मान

0
WhatsApp Image 2024-05-07 at 18.13.43
H07F

लुधियाना, 7 मई (पूजा भारद्वाज ) : आम आदमी पार्टी के युथ विंग की तरफ से गिल हलके के विधायक जीवन सिंह संगोवाल के नेतृत्व में उन्हें खेल, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। आज विधायक जीवन सिंह सांगोवाल के मुख्यालय में एक बहुत ही प्रभावशाली और सादे समारोह के दौरान खेल के क्षेत्र में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने वाले कोच जगजीत सिंह जग्गी किला रायपुर, शिक्षा के क्षेत्र में साधारण परिवार से आने वाली गांव जरखड़ के हरजिंदर सिंह की बेटी सतविंदर कौर, जिन्होंने एमएससी की डिग्री प्राप्त की, को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल के क्षेत्र में हॉकी में अखिल भारतीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजय सिंह डंगोरा, स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में उभरते हुए कबड्डी खिलाड़ी करण जसपाल बांगर, इसके अलावा सामाजिक कार्यों में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने वाले बाबा जगदेव सिंह जरखड़ को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक जीवन सिंह संगोवाल ने कहा कि गिल हलके के जो बच्चे खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेंगे उन्हें हर साल एक विशेष समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर यूथ विंग के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सोनी गिल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया। इस मौके पर जगरूप सिंह जरखड़ प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, जसविंदर सिंह जस्सी पीए, देविंदर पाल सिंह लाडी, रविंदर सिंह रवि झम्मट, सोनू गिल, साबी जरखड़, कुलदीप सिंह घवंडी अध्यक्ष स्पोर्ट्स विंग हल्का गिल और अन्य शख्सियतें विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed