दिसम्बर 23, 2024

अशोक पराशर पप्पी ने किया पूर्वी और दक्षिणी हल्के में प्रचार, जनता का मिला समर्थन

0
WhatsApp Image 2024-05-08 at 16.26.14
H07F

लुधियाना 8 मई (पूजा भारद्वाज) आम आदमी पार्टी के लोकसभा लुधियाना प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी ने आज दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश सचिव एवं मार्कफेड चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, लोकसभा प्रभारी डॉ. दीपक बंसल, जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ मौजूद रहे।आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर ने संबोधन करते हुए कहा कि नशाखोरी को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार दिन रात काम कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के प्रयास किये गये हैं। घर-घर में खेलों के नए खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए खेङा वतन पंजाब नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें गांव, जिला और पंजाब स्तर पर खेल करवाए जा रहे हैं। इन खेलों में हजारों युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।वहीं, माननीय सरकार एशिया और ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों को धन मुहैया करा रही है और पुरस्कार की नकद राशि भी बढ़ा दी गई है। पंजाब में नई खेल नीति लायी गयी है.जिसका फायदा खिलाड़ियों को भी मिल रहा है।
वहीं, ईस्ट हलके से विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल और साउथ हलके से विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने कहा कि अशोक पराशर पप्पी चुनाव प्रचार के दौरान हमारे हलके में पहुंचे हैं, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया है और उन्हें जीत का भरोसा दिलाया है। प्रदेश सचिव एवं मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही ने कहा कि मान साहब के सपनों का पंजाब बनाने के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।खेल भी इससे परे नहीं है.युवाओं को नशे की दलदल से दूर रखने के लिए पंजाब में खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है।जिसमें युवाओं की प्रतिभा सामने आ रही है.यही कारण है कि अशोक पाराशर जहां भी जाते हैं, युवा भी उनका भरपूर समर्थन कर रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed