दिसम्बर 23, 2024

सिर्फ आम आदमी पार्टी ही काम के आधार पर वोट मांग सकती है – अशोक पराशर पप्पी

0
WhatsApp Image 2024-05-09 at 13.29.09
H07F

लुधियाना 9 मई (पूजा भारद्वाज )

लोकसभा लुधियाना प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी के पक्ष में आज हलका जगराओं लुधियाना नॉर्थ और सेंट्रल में चुनाव प्रचार किया गया।जहां अशोक पराशर, जगराओं हलके से विधायक सरबजीत कौर मानूके और नॉर्थ हलके से विधायक मदन लाल बग्गा मौजूद थे।यहां जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा लुधियाना प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि मैं सेंटर हलके से विधायक हूं। मैंने वहां दो साल तक लोगों की सेवा की है. मेरे काम से खुश होकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब मुझे लुधियाना लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने कहा कि जब तक आप मेरे क्षेत्र के लोगों से यह नहीं पूछेंगे कि मैंने प्राथमिकता के आधार पर उनके लिए क्या किया है, तब तक मैं आपसे वोट देने के लिए नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि दो साल के कामकाज में मैंने क्षेत्र का कितना विकास किया,यह तो जनता ही बता देगी.मुझे पूरी उम्मीद है कि लुधियाना की जनता काम के आधार पर मुझे वोट जरूर देगी.जगराओं हलके की विधायक सरबजीत कौर मानूके और उत्तरी हलके के विधायक मदन लाल बग्गा ने संयुक्त रूप से कहा कि हमने अपने हलके में ऐसे काम भी किए हैं जो अन्य सरकारें सिर्फ कहती थीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के हित में कई फैसले लिये हैं। जिसमें मुफ्त बिजली यूनिट, खेड्डा वतन पंजाब दिया शुरू करना, घर बैठे सर्टिफिकेट बनाने की सेवा शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो काम के आधार पर वोट मांग रही है.जनता जानती है कि जो गारंटी वह देती है उसे केवल आम आदमी पार्टी ही पूरा कर सकती है। हम लोग की भली भांति यह बात जानते हैं और वह जरूर इस बात को ध्यान रखते हुए वोट करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed